!! के बी सी पर मेरी कविता !!
ना जाने कब बनूँगा अमीर और कब मिलेगी भाग्य की सहमति !!
सोचता हू कॉल कर ही लू और पहुच जाऊ वहा, कहा ?
अरे अपने फेवरेट शो कौन बनेगा करोडपति !!
कमा लिए अगर पैसे उधर, तो खुश हो जायेंगे मेरे बीवी बच्चन !!
पता है शो के होस्ट है महान अभिनेता सर अमिताभ बच्चन !!
आवाज़ तो उनकी बहुत ही खास और भारी, लगता है उसमे काफी वज़न !!
कुछ भी बोलो जैसी इज्ज़त मिलती है वह प्रतियोगी को,
तब पता चलता है कितने सज्जन है अमिताभ बच्चन !!
अरे दिलादो भगवन हॉट सीट पर बैठने का मौका !!
पूजा करूँगा खूब तुमरी और गाऊंगा खूब भज्जन !!
आज तक जो मंदिर में ना दिया है चंदा, उसको भी भरूँगा मैं विथ फाइन !!
सुना है "केबीसी" में पैसा कमाने के लिए मिलती है १ नहीं, २ नहीं, ३ नहीं, ४ ४ लाइफ लाइन !!
तरह तरह से पैसे कमाने का बढ़ रहा है आजकल काफी ये ट्रेंड !!
जब नहीं जमेगा कोई प्रश्न तब करूँगा यूस लाइफ लाइन फोन अ फ्रेंड !!
जब हो जायेगी किसी सवाल को सुनकर मेरी बत्ती गो़ल !!
तब समझदार की तरह ले लूँगा फटाफट ऑडिएंस पोल !!
मैं तो हू एक गाववासी, समझ ना आता मुझे शेयर बाजार और निफ्टी !!
जहा फस गया फिनांस से जुड़ा सवाल तब किस्मत भरोसे लूँगा ५० - ५० !!
मिलना है अमिताभ सर से, जीवन की है मेरे ये ख्वाइश !!
जब सर के ऊपर होगा कोई सवाल तब यूस करूँगा एक्सपर्ट अडवाइस !!
इस तरह से केबीसी में, अपनी किस्मत आजमाऊंगा !!
नहीं जीत पाया पैसे तो क्या, कम से कम बच्चन सर के गले तो लग जाऊंगा !!
हार कर भी वहा, हीरो बन जाऊंगा,
वापस आकर फिर अपने गाँव, अमिताभजी के किस्से सुनाऊंगा !!
--------------------------------------------------------------------------------------------
नितिन भावसार
पुणे
1 Comments
https://www.facebook.com/Kavi.NitinBhavsar
Dear readers kindly provide me motivation so just a request in case you like my poems kindly become a follower on blogspot or join my facebook page so that we all can be on a single page and at the same time we will know each other. Jai Hind..Jai Bharat.. Regards - Nitin Bhavsar