चुनाव प्रचार
आ रहे है चुनाव,
अब करेगा बईमान,
इमानदारी की बड़ी बड़ी बातें !!
सोचेगा थोड़े दिनों की ही बात है,
फिर तो 7 पुश्ते जियेंगी मेरी ऐशो आराम भरी रातें !!
हाथ पैर भी जोड़ लेगा,
करेगा जी हुजूरी भी सरेआम,
बहोत चतुर है ये नेता,
पता है उसे एक बार जीत जाऊ इलेक्शन,
फिर भला मुझे इन बेवकूफों से क्या काम !!
पता है कमज़ोर भारत की कमज़ोर नस्ल इसे,
परसेगा सस्ती दारू और खिलाएगा बासी कचोरी समोसे,
भेज देगा अपने छर्रो को प्रचार के लिए,
भला वो अपने जूते क्यों घीसे,
गरीबो के वोटो की खातिर भर देगा,
नोटों से उनके खीसे !!
पता है उसे पैसो के बिन आम आदमी की,
केसी ये दुनिया है,
लगायेगा 5 निकालेगा 500 बाद में,
भैया ये नेता है नेता,
देश का सबसे बड़ा बनिया है !!
सफ़ेद कपड़ो में ये काले धन का राजा है,
झूठे वादों और मक्कारी वाला खून,
इनका आज भी ताज़ा है !!
अरे ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है,
जीतकर चढ़ेगा नेतागिरी की घोड़ी पर,
आम जनता होगी इसके बाराती,
बचे बेवड़े, उनको तो बस दारू पिलाना है !!
-------------------------------------
जय हिंद !! जय भारत !!
नितिन भावसार (पुणे) !!
Facebook Page: Kavi Nitin
Request: East or West, please vote for the Best!!
Make the best use of your voting Power my dear Indians!!
1 Comments
https://www.facebook.com/Kavi.NitinBhavsar
Dear readers kindly provide me motivation so just a request in case you like my poems kindly become a follower on blogspot or join my facebook page so that we all can be on a single page and at the same time we will know each other. Jai Hind..Jai Bharat.. Regards - Nitin Bhavsar