एक तुम थे, जो ज़हर भी, पी लेते थे।
कड़ाके की ठण्ड में, हिमालय पर भी, जी लेते थे।
जो बहादे अपनी जटाओ से नदिया।
हिन्दू परम परमेश्वर,
हर हर महादेव, तुम शिव शंभू ।
जय महाकाल, शिव शंकर भोले थे।
कड़ाके की ठण्ड में, हिमालय पर भी, जी लेते थे।
जो बहादे अपनी जटाओ से नदिया।
हिन्दू परम परमेश्वर,
हर हर महादेव, तुम शिव शंभू ।
जय महाकाल, शिव शंकर भोले थे।
महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
।। ॐ नम: पार्वती पतये, हर हर महादेव ।।
0 Comments