कण कण तेरा देशप्रेम है
तू भारत की आवाज़ है ।
भारत देश का गौरव
तू नारी-शक्ति की आग़ाज़ है ।
जितनी सुन्दर हिन्दी आपकी
उतनी मधुर संस्कृत भी
इनसे भी ज़्यादा सुन्दर आपका व्यक्तित्व
और देश हित में सेवा और प्रयास है
हुआ है नुक़सान आज देश का बड़ा
सबक़ों भली भाँति इसका एहसास है
नहीं रही सुषमा स्वराज
ग़म में भारतीय समाज है।
Her name itself says it all - Beautiful Woman Governance!!
0 Comments