मेरी आज़ादी का आलम ना पूछो..
जब से मोदी जी आए है,
बस घूमता हू बेफिक्र सा..
क्यूँकि देश है अब सही नेता की कमान में ।
मुझे कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता अब..
सबका विश्वास है बढ़ा,
क्या मेरे जैसा इंजीनियर,
या चला रहा कोई जीवन, छोटी सी एक दुकान से ।
हिम्मत और क़ाबिलियत की चरम शीला पर खड़ा..
ये देश नेता नहीं, देश भक्त है..
कठोर से कठोर क़दम उठा रहा..
देश की तरक़्क़ी और पाने कई मुक़ाम से ।
देश की, देश को, देशवासियों को 🇮🇳
आज़ादी मुबारक 🙏🏻
बढ़ाओ क़दम, दिखाओ देशप्रेम का जसबा..
कोई नहीं रोक सकता अब,
भारत को भरने, विश्वरूपी, ऊँची उड़ान से ।
आज है रक्षाबंधन..
करनी है बहनों की रक्षा के साथ देश रक्षा भी,
बाँधकर राखी और खाकर मिठाई ..
गाओ राष्ट्रगान सीना तान के ।
भारत माता और भारतीय बहनों की जय !!
जय हिंद जय भारत ..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ..
रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ ..
0 Comments