“NRC और सज्जन आप” | ft. Nitin Bhavsar

NRC का विरोध करने वालो, यार तुम लोग एक काम करो जब तुम्हारे घर में किसी की शादी होगी तो कार्ड मत छपवाना.. मेहमानो की लिस्ट मत तैयार करना.. सबको अपने घर में ही रुकवाना.. खाना-पीना, नहाना-धोना,लोगों का ठहरना..सब कुछ कोई भी आकर, कभी भी आकर, कहीं से भी आकर सकता है भले ही तुम्हारे घर में केवल १० लोग रह सकते हो और तुम्हारी औक़ात १०० को खाना खिलाने की हो..तब भी तुम १०००-१००००० या अनगिनत लोग हो, उनके स्वागत के लिए तैयार रहना ..चलेगा ना? क्या फ़र्क़ पड़ता है..जब आपकी नज़र में ये देश सबका है सबके लिए है तो श्रीमान, आपका अपना खुद का घर भी तो सबका होगा ही? सही कह रहा हूँ मैं ना? फिर सुनो शादी के बाद जब बच्चे या नाती-पोते जो भी होंगे ना..उनका जन्म प्रमाण पत्र मत बनवाना.. क्या जरूरत है भाई अपना देश..सबका देश है ..घर के लोगों  के नाम राशनकार्ड  पर मत लिखवाना, राशन कार्ड ही मत बनवाना, ऐसे ही पहुँच जाना राशन लेने...जितनी मर्ज़ी, जितनी बार, जो चाहिए वो..क्योंकि लेने वाला जो तो तुम्हारा अपना भारतीय है..प्रधानमंत्री आवास योजना...सरकारी बीमा..सरकारी सब्सिडी..वो भी सबके लिए है.. अब देखो भई इन सबके चलते अगर समान या सब्सिडी खतम हो जाए.. तुम्हारा घर नही बन पाए.. तुम्हें सरकारी सुविधाएँ नही मिल पाए..तो रोना मत..क्योंकि तुमको ही लिस्ट नही बनवानी है..सरकार है देश-परिवार चलाना पड़ता है..आपके जैसा बड़े दिल वाला, महान थोड़े है..जो किसी भी चीज़ का हिसाब ना रखे..और बस आओ रास्ते का माल सस्ते में टाइप..हर चीज़ का बजट है .. संसाधन लिमिटेड है .. फिर भी आप कहते हो तो नही बनाते लिस्ट .. फिर बस रोना मत के मुझे ये नही मिला वो नही मिला OK🙏🏻? क्या हुआ अगर कोई दूसरे देश का भला मानुष आपके हक़ की सब्सिडी सुविधा ले जाए तो आपको थोड़े ही फ़र्क़ पड़ता है..आप कितने महान है 🙏🏻 #NitinBhavsar

Post a Comment

0 Comments